अवैध परिवहनकिसानछत्तीसगढ़धानमुंगेली

जिले में अवैध धान परिवहन, भंडारण पर कार्यवाही जारी, 777 क्विंटल धान जब्त…

हरिपथमुंगेली 17 जनवरी जिले में अवैध रूप से धान खपाने वाले कोचियों, बिचौलियों और अवैध धान परिवहन एवं भंडारण करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार मुंगेली राजस्व अनुविभाग अंतर्गत 777.80 अवैध धान जप्त कर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

एसडीएम मुंगेली ने बताया कि तहसील मुंगेली अंतर्गत अवैध रूप से धान खपाने वाले 08 कोचियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए लगभग 497 क्विंटल अवैध धान जब्ती की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार जरहागांव तहसील अंतर्गत 04 कोचियों पर कार्यवाही करते हुए 281 क्विंटल धान जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि कमल ट्रेडर्स, रायपुर रोड, मुंगेली में राजस्व विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए करीब 84 क्विंटल धान जब्ती की कार्यवाही की गई। इसी तरह दुर्गा एवं लक्ष्मी ट्रेडर्स, रायपुर रोड, मुंगेली में करीब 50 क्विंटल, जायसवाल कृषि ट्रेडर्स, चारभाठा में 68 क्विंटल और अग्रवाल गल्ला, रायपुर रोड, मुंगेली में 10 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि मुंगेली और जरहागाँव तहसील मिलाकर पूरे अनुविभाग में अब तक 12 कोचियों पर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई तथा 778 क्विंटल अवैध धान जप्त कर नियमानुसार जुर्माना लगाया गया।

कार्यवाही के दौरान एसडीएम मुंगेली आकांक्षा शिक्षा खलखो, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व टीम, मंडी और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम मौजूद रही। बता दें कि कलेक्टर ने जिले में अवैध धान खपाने वाले कोचियों और बिचौलियों पर कड़ी निगरानी तथा सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में राजस्व मंडी एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध धान पर लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!