मुंगेली
कलेक्टर ने किया डिजिटल अभिलेखागार का औचक निरीक्षण

हरिपथ न्यूज ◆मुंगेली 13 मार्च कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित डिजिटल अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां संधारित मिसल रिकार्ड व चकबंदी रिकार्ड का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने डिजिटल अभिलेखागार के कम्प्यूटर में निस्तार पत्रक का भी बारीकी से अवलोकन किया। बता दें कि डिजिटल अभिलेखागार में 1927-28 से अब तक का मिसल रिकार्ड व 1954-55 से अब तक का चकबंदी रिकार्ड संधारित रखा गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल भी उपस्थित थे।