उत्सवछत्तीसगढ़मुंगेली/लोरमी
शेफाली ने राज्य का प्रतिनिधित्व कर बढ़ाया मान…

प्रधानमंत्री युवा मेंटरशिप प्रोग्राम में जिले से शेफाली का चयन ,कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किये….
हरिपथ–मुंगेली/लोरमी-03 जुलाई नगर की रहने वाली शेफाली दास का चयन प्रधानमंत्री युवा मेंटरशिप प्रोग्राम के लिए हुआ है। शेफाली ने इस कार्यक्रम में राज्य का प्रतिनिधित्व कर जिले का मान बढ़ाया है। कलेक्टर राहुल देव ने इस उपलब्धि के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

गौरतलब है की लेखन में उत्कृष्टता के लिए देश के 40 प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिसमें राज्य की ओर से मुंगेली जिले के शेफाली दास ने प्रतिनिधित्व किया। शेफाली की इस उपलब्धि के लिए राज्य ने भी शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना दास,यशवंत कुमार दास मौजूद रहे।