प्रतिबन्धित महुआ शराब 22.6 लीटर के साथ तीन आरोपियों के गिरफ्तारी से मचा हड़कंप, आरोपी जेल दाखिल…

हरिपथ ◆ मुंगेली ◆ 17 जुलाई आबकारी विभाग द्वारा केशरूवाडीह खमहरिया धनगांव में की गई कार्यवाही 22.06 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त 3आरोपियों को जेल दाखिल।
मुंगेली आबकारी निरीक्षक आशीष सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर 16 जुलाई को ग्राम केश रूवडीह थाना जरहागांव आरोपी जगतारण बघेल पिता परिक्षित बघेल के मकान में दबिश देकर उसके आधिपत्य से 7 लीटर कच्ची शराब व ग्राम खमरिया थाना जरहागांव में आरोपी दिनेश जाटवर पिता बीरम जटवार के मकान में दबिश देकर उसके आधिपत्य से 3 लीटर शराब व 3.06 लीटर देशी प्लेन शराब व धनगांव थाना जरहा गाँव आरोपी अशोक साहू पिता नेवरिया साहू के मकान में दबिश देकर उसके आधिपत्य से 09 लीटर कच्ची शराब जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की गैर जमानती धारा 34 (१ ),( क).३४(२)५९ (क)के तहत प्रकरण दर्ज कर 3आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर 17 जुलाई को जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक आशीष सिंह आबकारी स्टाफ नारायण सिंह राजेश पटेल नगर सैनिक संभू बर्मन बिंदिया राजपूत शामिल रहे।