उत्सवछत्तीसगढ़मुंगेली/लोरमी

लालपुर में बाबा गुरुघासी दास जयंती कार्यक्रम हेतु तैयारियों का लिया कलेक्टर एसपी ने लिया जायजा…

हरिपथमुंगेली, 14 दिसम्बर जिले में लोरमी विकासखंड के लालपुरथाना में 18 दिसंबर को गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों का कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने पहुंचकर जायजा लिया।

गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष यहाँ मुख्यमंत्री का आगमन होता है,इसलिये कलेक्टर एसपी ने आगमन के पूर्व ही तैयारियों का जायजा लिए।

उन्होंने वहां टेंट एवं पंडाल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, साफ सफाई, बेरिकेटिंग, लाइटिंग, साउंड सिस्टम, हेलीपेड व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों की जानकारी ली और संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि 18 दिसंबर के पूर्व सभी तैयारी सुनिश्चित हो जाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आना चाहिए। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने पार्किंग, कारकोड, वाहन व्यवस्था, कानून व्यवस्था, ट्रैफिक रूट चार्ट आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले, एसडीएम लोरमी प्रवीण तिवारी सहित संबंधित अधिकारी और समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

गुरूघासीदास जयंती को शुष्क दिवस घोषित

14 दिसम्बर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राहुल देव ने आदेश जारी कर गुरूघासीदास जयंती 18 दिसंबर को शुष्क दिवस घोषित किया है। उन्होंने 18 दिसंबर को जिले के समस्त देशी मदिरा की दुकानें सी.एस.-2(घघ), देशी मदिरा की दुकानें सी.एस.-2(घघ कम्पोजिट) शाॅप, विदेशी मदिरा दुकान एफ.एल-1 (घघ) की फुटकर दुकानें, मद्य भण्डारण भाण्डागार तथा एफ. एल. 3 होटल बार और होटल सिटी पैलेस बंद रखे जाने एवं जिले में स्थित आसवनी मेसर्स भाटिया वाईन मर्चे. प्रा.लि. धूमा में मदिरा परेषण का आयात-निर्यात व परिवहन पूर्णतः निषिद्ध किए जाने हेतु आदेश जारी किया है। कलेक्टर ने उपरोक्त आदेश का पालन कड़ाई से किये जाने के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!