चुनावछत्तीसगढ़जनपद पंचायतन्यूजमुंगेली/लोरमी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-आखरी दिन दिग्जजो ने भरा नामंकन..नई पीढ़ी की अनुभवी कनुप्रिया उतरी मैदान में!

हरिपथलोरमी-3 फ़रवरी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के अंतिम दिवस जनपद में भारी भीड़ रही । जनपद सदस्यों के नामंकन भरने वालों भीड़ लगी रही।

डोंगरिया जनपद सदस्य के लिए कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री मायारानी की बहू कनुप्रिया राहुल सिंह ने नामंकन भरकर विरासत में मिली राजनीति को आगे बढ़ाने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद सदस्य के रूप नामंकन भरकर भव्य आगाज किया।

कनुप्रिया सिंह  ने बताया कि भले ही उनकी पहली चुनाव है,लेकिन मेरी सासु माँ मायारानी सिंह एवं उनके पति राहुल सिंह राजनीति में मंझे हुए अनुभवी राजनीतिज्ञ है। जिनका ग्रामीण अंचल सेवक के रूप में कार्यकाल रहा है, क्षेत्र में  विकास के लिए बड़ा योगदान है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सभी के दुख तकलीफ में शामिल होते आये है। यह क्षेत्र नया नही है,बल्कि क्षेत्र में परिवार की बेटी की तरह बहू  हूँ,क्षेत्र के लोग आर्शीवाद अवश्य देंगे। जीत दर्ज कर क्षेत्र की सेवा करेंगे।

उनके साथ मायारानी सिंह, राहुल सिंह, लता रानी वैष्णव, नरेश पटेल, दिनेश पटेल, भुवन पटेल, वीरू पटेल, संजय बैस सहित बड़ी संख्या महिलाये एवं समर्थक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!