विधानसभा निर्वाचन-लोरमी एवं मुंगेली विधानसभा से 13 नाम निर्देशन पत्र दाखिल
नामंकन भरने वालों में पुन्नू लाल मोहले, अरुण साव एवं सागर सिंह सहित अन्य सामिल है…
हरिपथ–मुंगेली– 27 अक्टूबर विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज लोरमी एवं मुंगेली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 10 अभ्यर्थियों ने 13 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-26 लोरमी अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी से अभ्यर्थी अरूण साव, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) से अभ्यर्थी सागर सिंह ठाकुर, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से अभ्यर्थी सुरेन्द्र दत्त यादव, निर्दलीय अभ्यर्थी बबीता टोण्डे एवं मनीष त्रिपाठी सहित कुल 05 अभ्यर्थियों ने 07 नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-27 मुंगेली अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी से अभ्यर्थी पुन्नूलाल मोहले, आम आदमी पार्टी से अभ्यर्थी दीपक पात्रे, बहुजन समाज पार्टी से अभ्यर्थी समारूराम भास्कर, निर्दलीय अभ्यर्थी आशीष कुमार बांधले एवं संजय गंधर्व सहित 05 अभ्यर्थियों ने 06 नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस तरह दोनों विधानसभाओं से अब तक कुल 34 नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा चुके हैं।
वहीं आज लोरमी एवं मुंगेली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 04 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया, जिसे मिलाकर आज तक अभ्यर्थियों द्वारा 41 नामांकन फार्म लिया जा चुका है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक है। प्रपत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को होगी एवं नाम वापसी की अंतिम तिथि 02 नवम्बर तक है।