बिहान समुह की महिलाएं हड़ताल पर..


हरिपथ न्यूज ◆ लोरमी ●●19 मार्च राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान के तहत जनपद पंचायत के अंतर्गत चारों क्लस्टर ,बोडतरा ,चंदेली, खुड़िया ,कोतरी, 700 कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, पिछले 5 दिनों से जनपद से आश्वासन नहीं मिलने पर जिला पंचायत एवं कलेक्टर एवं राजधानी में जल्द प्रदर्शन करेंग। जिसमें वनांचल आदिवासी को सेवा देने वाली .FLCRP.सीआरपी.संध्या दीपकसोनी , रागनी मनोज जायसवाल एटीआर क्षेत्र के दिनचर्या से जोड़कर ने प्राथमिक बिहान के तहत सारी योजनाओं का लाभ दिला रहे हैं। शासन प्रशासन से निवेदन है कि 2016 से अब तक कोई प्रकार की वेतन वृद्धि नहीं हुई है जिससे नाराज है। आंगनबाड़ी सहायिका मितानी. अन्य कर्मियों का वेतन वृद्धि हुआ है। उन्होंने ने बताया की मांगें पूर्ण नही होने पर जल्द ही जिला एवं प्रदेश स्तर में प्रदर्शन करेंगी।
चारों कलस्टर के बिंदु यादव मंजू यादव चंपा धनेश्वरी इंद्राणी बिंदु प्रीति.. संध्या सोनी , रागनी जायसवाल. प्रभा, मेघा वैष्णव, आशा . धनेश्वरी साहू. रितु गोस्वामी Shakira Khan. अनीता गंधर्व अंजू.. शिव कुमारी.अंजू मार्को… सैकड़ों की जनसंख्या में उपस्थित रहें।