दिन दहाड़े किसान के घर मे चोरी: सोने,चांदी के आभूषण एवँ नकद सहित 4 लाख 85 कीमत समान पार …पुलिस की तीन टीम जांच में जुटी…

लोरमी@हरिपथ-15 नवम्बर ग्राम बिचारपुर में हुई किसान परिवार के सुने मकान में अज्ञात तत्वों ने सोने ,चांदी आभूषण एवं नकद सहित कुल 54लाख 85 हजार के पार कर दिया है। घटना के बाद से गाँव मे हडकंप मच गया है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।मिलाकर कुल 4 लाख 85 हजार चोरी में पुलिस ने पहले दिन डाक स्कॉयड,एफएसएल की टीम ने जांच किया एवं 15 नवम्बर को क्राइम आफ सिन की प्रभारी ने मौके में आवश्यक जांच किये।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अरुण कश्यप 55 वर्ष पिता भगत कश्यप ने लोरमी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वे अपनी पत्नी के साथ 13 नवंबर को सुबह 11:45 बजे मोटरसाइकिल से ग्राम सुकली में आयोजित मितानिन बैठक में गए थे। घर को ताला लगाकर वे निश्चिंत होकर निकल गए, लेकिन शाम करीब 4 बजे जब वे लौटे तो घटनास्थल का दृश्य देखकर दंपत्ति के होश उड़ गए ,घर का मुख्य दरवाज़ा आधा खुला था, और लगा हुआ ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखी गोदरेज अलमारी का ताला भी तोड़ा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। अरुण कश्यप के अनुसार अज्ञात चोर अलमारी में रखे सोना-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए।
ये समान हुआ चोरी-पीड़ित के अनुसार अपनी शिकायत में निम्न गहने और नकदी चोरी किए जाने का जिक्र है, जिसमें 10 हजार रुपये नकद (200 व 500 के नोट), 5 तोला सोने की कंठी, सोने के झुमके 1 जोड़ी — 2.5 तोला, सोने की दो चेन — 1.5 तोला + 1.5 तोला (नाम वाला पेंडेंट ‘नंद-कुश’ सहित), 13 नग सोने की मनचली — 8 मासा, सोने के चार फोकला — 6 मासा, उतरना सोने का — 6 मासा, डामरखुटी सोने का — 6 मासा, सोने की बाली 1 जोड़ी — 6 मासा, सोने की अंगूठी — 5 मासा, बच्चा वाला लॉकेट — 5 मासा, गणेश पेंडेंट — 2 नग, 5-5 मासा, सोने का टॉप (ईयररिंग) 1 जोड़ी — 6 मासा, सोने का टुकड़ा — करीब 3 मासा, चांदी का लच्छा — 400 ग्राम, चांदी की पांच जोड़ी पतली पायल, चांदी की दो जोड़ी बच्चा वाली चूड़ियाँ, चांदी की पांच जोड़ी बिछिया, 3 तोला वजन की चांदी की पायल 1 जोड़ी शामिल हैं। सभी गहनों का कुल अनुमानित मूल्य करीब 4.75 लाख रुपये बताया गया है।

गौरतलब है,कि चोरी हुए ग्राम लोरमी से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है,दिन दहाड़े गाँव मे चोरी होने क्षेत्र के लोग सकते में है,वैसे भी इस समय किसान खेतो की ओर पलायन कर धान कुटाई मिसाई में व्यस्त तो गांव वैसे भी सुना रहता है,ग्रामीणों का कहना है,की इसी समय का फायदा उठाकर सुने मकान में अज्ञात तत्वों ने फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया है।

पुलिस ने शुक्रवार को डॉग स्कॉयड एवं एफएसएल की टीम ने घटना स्थल से जांच किया। वही शनिवार को क्राइम आफ सीन की जांच प्रभारी ने घटना स्थल का मुवायना किया। साथ मे सायबर क्राइम की टीम जांच में जुट गयी है।पुलिस सरगर्मी के साथ आरोपी तक पहुँचने जुटी है।

पीड़ित अरुण कश्यप ने पुलिस शिकायत में यह भी कहा है कि सभी गहने इस्तेमाल किए हुए हैं, जिन्हें वे देखकर तुरंत पहचान सकते हैं।पुलिस ने बताया कि प्रार्थी की लिखित शिकायत पर बीएनएस की धारा 331(3) एवं 305 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया पीड़ित की रिपोर्ट पर प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया और आसपास के इलाकों तथा संभावित मार्गों पर जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। नकदी मिलाकर अभी तक 4 लाख 85 हजार की चोरी हुआ है।
एसडीओपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मामले में साइबर क्राइम, एफएसएल सहित तीन टीम जांच कर रही है।



