बिलासपुर

मुख्य संरक्षक ने नर्सरी में अधिकारियों की बैठक लेकर बायसन घटना में विलंब से सूचना  देने पर फटकार ?

हरिपथ न्यूजबिलासपुर/लोरमी●●10 मार्च को परसवारा में नर बायसन (गौर) की मृतावस्था मिलने के बाद चार दिन बाद  उच्चधिकारियों तक विलम्ब से सूचना लापरवाही अब स्थानीय अधिकारियों के लिये बड़ी मुसीबत बनते दिख रही है? आज बिलासपुर वृत मुख्य वन संरक्षक राजेश चंदेला ने नगर के तुलसाघाट स्थित विभागीय विश्राम गृह में डीएफओ, एसडीओ,रेंजर की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देकर कड़ी फटकार लगाई।

मिली जानकारी के अनुसार 10 शाम 5 बजे तुलसाघाट स्थित विभाग के विश्राम गृह में बिलासपुर वृत मुख्य वन संरक्षक राजेश चंदेला ने वनमंडलाधिकारी मूँगेली समा कुरैशी के साथ वनरपिक्षेत्र सम्बंधित अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक लिये। बताया जा रहा है, सवेदनशील मामले में  विभाग के लापरवाही पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किये जल्द ही इसमें रिजल्ट देने निर्देशीत किये। ग्राम परसवारा में हुये बायसन की करेंट से मौत पर पूरा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विलम्ब व चार दिन विभाग के उच्चधिकारियों तक सूचना नही मिलना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है? मिली जानकारी के अनुसार मामले में डिप्टी रेंजर व एक अन्य को कारण बताओ नोटिस स्थानीय अधिकारी ने जारी किया है। इस मामले में छोटे कर्मचारियों को नोटिस जारी कर बचाने की जुगत है? पुरे मामले में कर्मचारियों व अधिकारियों में आपसी समन्वय नही होने अभाव में पूरे सिस्टम को कटघरे में खड़े होते दिख रहे है?

करेंट लगाने वाले कौन?-घटना स्थल में जीआई तार का मिलना और नर बायसन की करेंट से मृत्यु होने की विभागीय पुष्टि होने ? घटना स्थल से महज 300 से 400 मीटर की दूरी पर विद्युत तारंगित पोल है, जिसमें से शिकारी तार से छोटे जानवरों के शिकार को अंजाम देते है। विभाग के अधिकारी मामले में लपेटे में आते देख आरोपी की तलाश छोड़ अब अधिकारी अपने लिये सेफ जोन की तलाश में जुट हुये है? बिलासपुर वृत्त मुख्य वन संरक्षक के लोरमी दौरा करने के बाद स्थानीय अधिकारीयो की सांसें फूलने लगी है। मामले को जल्द ही आरोपियों की धरपकड़ प्ररम्भ होने सम्भावना दिख रही है। उक्त मामले में बताया जा रहा कटघोरा वनमण्डल के एक डिप्टी रेंजर को जांच में सहायता करने उसकी ड्यूटी लगाई गई है। आगे देखना होगा कि स्नीफर डॉग गाँव मे कितने घरों में घुसा क्या विभाग उनतक पहुँच पायेगी? और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुचाने में कामयाबी मिलेगी।

बायसन मामले में बिलासपुर वृत्त वनसंरक्षक राजेश चंदेला ने कहा कि बायसन मामले में  कार्यवाही किया जा रहा है। विलंब से सूचना देंने पर विभागीय जांच चल रही है।

error: Content is protected !!