उत्सवछत्तीसगढ़न्यूजपुलिसमुंगेली/लोरमी

उपनिरीक्षक अखिलेश वैष्णव को निरीक्षक के पद पर पदोन्नति…

हरिपथमुंगेली3 दिसम्बर जिला में पदस्थ उप निरीक्षक अखिलेश वैष्ण को योग्यता सूची अनुसार समस्त अर्हताऐं पूर्ण करने उपरांत निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई है। इस अवसर पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के संवाद सभाकक्ष में पदोन्नति समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय चन्द्रमोहन द्वारा निरीक्षक अखिलेश वैष्णव को स्टार लगाकर पदोन्नत किया गया, साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा पदोन्नत निरीक्षक अखिलेश वैष्णव को उत्कृष्ठ विवेचना तथा ईमानदारी एवम लगन से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।


इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक एस.आर.धृतलहरे, उप पुलि अधीक्षक नवनीत पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक माधुरी धिरही, उप पुलिस अधीक्षक साधना सिंह, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुंभकार, रक्षित निरीक्षक मुंगेली श्रीमती क्रिस्ट नरगिश तिग्गा बघेल, जिले के थाना/चौकी प्रभारी सहित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!