पुलिस ने दबिश देकर अवैध शराब को जप्त कर किया गिरफ्तार….

हरिपथ:मुंगेली-4 अक्टूबर थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब बिक्री/परिवहन करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 3.078 लीटर अंग्रेजी, 34 पाव देशी प्लेन शराब एवं 01 बोरी पानी पाउच जप्त को किया गया।शराब तस्कर सेवाराम के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 437/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस
अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा असामाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालो के विरूद्व ‘‘आपरेशन बाज’’ अभियान चलायी जाकर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबडा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में

दिनांक 02.10.2025 को सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बिरगांव चौक के पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना तस्दीक हेतु ग्राम बिरगांव चौक के पास जाकर बताये स्थान पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम सेवाराम टण्डन पिता गुहाराम उम्र 40 वर्ष निवासी बिरगांव थाना सिटी कोटवाली मुंगेली का होना बताया। जिसके पास से अवैध रूप से सफेद रंग के पानी पाउच वाले बोरी में रखे अंग्रेजी शराब 21 नग व देशी मदिरा शराब 34 पाव कुल जुमला 9.090 बल्क लीटर कीमती 5240 रूपये को सार्वजनिक स्थान पर रखकर शराब बिक्री करते पायेे जाने पर गवाहों के समक्ष उक्त शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 437/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली, भानू प्रताप बर्मन, आरक्षक योगेश यादव, अजय चंद्राकर, विकास सिंह एवं महिला आर. निधि राजपूत
का योगदान रहा।