कबाड़ी दुकान को सील: पुलिस ने लाखों का वाहनों कटे पार्ट्स सहित हाईवा किया जप्त..

हरिपथ:बिलासपुर एवं मुंगेली पुलिस की सयुक्त कार्यवाही तिफरा बिलासपुर स्थित कबाड़ी दुकान फिरोज मेमन की दुकान को सील किया गया वही मुंगेली पुलिस द्वारा सरगांव हाइवे में लाखों का वाहनों के कटे पार्ट्स को किया गया धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्त किया गया।वाहन पार्ट्स कटे मिलने से चोरी के वाहनों की संभावना पुलिस ने जताई है।


पुलिस ने बताया कि 15 जनवरी को रात्रि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बिलासपुर की ओर से सरगांव मार्ग होते हुए चोरी की गई मोटरसाइकिलों एवं अन्य वाहनों को काटकर उनके पार्ट्स एक हाईवा वाहन में भरकर ले जाया जा रहा है।

प्राप्त सूचना पर सायबर सेल मुंगेली एवं थाना सरगांव पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सरगांव हाइवे पर घेराबंदी की गई तथा संदेहास्पद हाईवा वाहन को रोककर चेक किया गया।

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें मोटरसाइकिल, कार एवं अन्य वाहनों के कटे हुए पार्ट्स, बैटरियां तथा लोहे का सामान पाया गया। हाईवा चालक रूपनाथ सिंह पिता सोबरन मरकाम, उम्र 23 वर्ष, निवासी खड़गवा, थाना खड़गवा, जिला चिरमिरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि उक्त सामान फिरोज मेमन, निवासी तिफरा, बिलासपुर द्वारा बिलासपुर क्षेत्र से चोरी की गई गाड़ियों को खरीदकर अपनी कबाड़ी दुकान में काटा जाता है। उक्त गाड़ी के कटे हुए पार्ट्स एवं हाईवा को थाना सरगांव में धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्त किया गया।

इस मामले को पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

प्रकरण में मुख्य आरोपी फिरोज मेमन के ठिकाने तिफरा, बिलासपुर स्थित कबाड़ी दुकान में दिनांक 16.01.2025 को सायबर सेल मुंगेली एवं थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही की गई। छापे के दौरान दुकान से अनेकों मोटरसाइकिल, कार, ट्रक एवं अन्य वाहनों के कटे हुए पार्ट्स, लोहे की सामग्री, वजन मशीन, लोहे काटने की मशीन, गैस कटर, गैस सिलेंडर एवं कंप्रेशर मशीन मिला। उक्त कबाड़ी दुकान को विधिवत सील किया गया। आरोपी फिरोज मेमन पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, प्रभारी सायबर सेल मुंगेली, एवं निरीक्षक किशोर कैवर्त प्रभारी थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर, उप निरीक्षक संतोष शर्मा प्रभारी थाना सरगांव सहित जिला मुंगेली/बिलासपुर पुलिस की विशेष भूमिका रही।



