किसान जला रहे पैरा(पराली) शाम होते ही गांव में धुआ धुआ?

हरिपथ–लोरमी-27 नवम्बर क्षेत्र के कवर्धा बॉर्डर में ब्लाक के किसान धान की मिसाई करने के बाद खलिहान में एकत्रित पैरावट को शाम ढलते ही किसान आग के हवाले कर दे रहे है। इससे गाँव मे वायु प्रदूषण के साथ धुंआ से ग्रामीण परेसान भी है!
गौरतलब है,किसान इस समय लगभग एक सप्ताह से धान की मिसाई आधुनिक तकनीक का स्तमाल कर हारवेस्टिंग कर पैरावट को खेत मे ही छोड़ देते है,इसको खाद बनाने के चक्कर साम को आग लगाने प्रारम्भ कर दिए है! एक दूसरे को देख ज्यादा तर किसान पराली को जलाकर दूसरी गर्मी फसल की तैयारी करने में जुट जाते है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम खपरीकला,दुमरहा, प्राणकापा एवं अन्य गाँव सामिल है। इससे गाँव के खार में रँखे फसलों को नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही। गर्मी फसल को लेकर गांव में जिनका फसल कट गया वह किसान तैयारियों में जुट गया है।
एसडीएम अजीत पुजारी ने कहा ग्रामीणों को समझाइश के लिए कृषि विभाग को निर्देशित किया जायेगा।उन्होंने किसानों से पैरा को नही जलाने अपील किये है,इससे वातावरण दूषित होता है।