पुलिस ने बलवा एवं हत्या के प्रयास मामले में आरोपीयो की गिरफ्तारी…

हरिपथ–लोरमी-10 मार्च ग्राम कौहाबांधा में महिला के परिवार के साथ मारपीट कर बलवा करने वाले सात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया प्रार्थिया नर्मदा रजक 45 वर्ष पति देवीलाल रजक उम्र 45 साल सा. कौहाबांधा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि
आरोपियों (1) कौशल रजक, (2) विवेकानंद रजक, (3) रमाशंकर निर्मलकर, (4) रोहित निर्मलकर, (5) मनोज निर्मलकर, (6) राजकुमार रजक (7) अशोक रजक के विरूद्ध
विवेचना के दौरान प्रार्थियां एवं गवाहो का कथन लिया गया जिस पर आरोपीगण के द्वारा प्रार्थियां के घर अंदर घुसकर मारपीट करना पाये जाने पर से प्रकरण मे पृथक से धारा 333 बीएनएस तथा प्रकरण मे 7 आरोपीगण द्वारा घटना कारित करना पाये जाने से धारा 191 (2), 191(3), 190 बीएनएस. जोड़ी गयी है। प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रकरण को शीघ्र निराकरण करने निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के कुशल निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत छाबड़ा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी माधुरी धिरही के मार्ग दर्शन पर प्रकरण के आरोपीगण के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने से आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तारी थाना लोरमी मे अपराध कमांक 89/25 धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस. पंजीबद्ध कराया था जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे समस्त थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।

09 महीने से फरार हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
लोरमी-प्रार्थी चंद्रकांत पिता दिलेश कश्यप उम्र 34 साल सा. मसना थाना आरोपीगण लोकनाथ कश्यप व कमल कश्यप के विरूद्ध थाना मे अपराध कमांक 224/24 धारा 294, 506, 323, 307, 34 भादवि. पंजीबद्ध कराया था जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था विवेचना के दौरान आरोपी लोकनाथ कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया था तथा घटना के मुख्य आरोपी कमल कश्यप घटना दिनांक से घटना कारित कर गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया था।
जिसका लगातार अलग अलग टीम बनाकर संभावित जगहो पर दबिश दिया जाकर पता तलाश किया जा रहा था।
आरोपी के नही मिलने पर आरोपी लोकनाथ कश्यप के विरूद्ध आरोपी कमल कश्यप के फरार रहने से धारा 173 (8) जा. फौ. का अभियोग पत्र तैयार कर चालान माननीय न्यायालय मे पेश किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा धारा 173 (8) जा. फौ. के प्रकरण को शीघ्र निराकरण करने निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक मुंगेली, भोजराम पटेल (ips)के कुशल निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत छाबड़ा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी माधुरी धिरही के मार्ग दर्शन पर मामले का मुख्य फरार आरोपी कमल कश्यप का लगातार पता साजी किया जा रहा था।
जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी कमल कश्यप ग्राम मसना के आसपास देखा गया है की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी कमल कश्यप को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
लगातार पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने से उसके बताये अनुसार घटना मे प्रयुक्त आलाजरब को जप्त कर सम्पूर्ण कार्यवाही पश्चात गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।
न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त होने से जेल भेजा गया । उक्त कार्यवाही मे समस्त थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।