ताला तोड़कर घर से जेवर समेत नकद पार..पुलिस जांच में जुटी..

गाँव मे घर वाले सोते रहे इधर अज्ञात ने ताला तोड़कर नगदी,सोने,चांदी के आभूषण पार कर दिया।
हरिपथ–मुंगेली– 2 मार्च ग्राम बोदा में रात्रि मे अज्ञात चोर घर के दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर नगदी रकम एवं सोने, चांदी के गहना चोरी कर ले गया है। पुलिस अज्ञात तत्व के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुट गई है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बोदा निवासी उत्तरा कुमार अंचल पिता परगनिहाराम उम्र 45 वर्ष ने फास्टरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 फरवरी को रात्रि मे वह एवं उसके परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये थे।
घर वाले सोते रहे– 29 फरवरी को सुबह लगभग 5 बजे उठे तब देखे कि घर के दरवाजा मे लगे ताला टूटा हुआ था रूम अंदर रखे टीना का संदूक रूम से बाहर पड़ा हुआ था व संदूक का ताला टूटा हुआ था। संदूक अंदर रखे 84 हजार रूपए, चांदी का लच्छा 50 तोला, सोने का लाकेट 5 नग, सोने का तुरकी 4 नग, 4 मासा, चांदी का चैन वजन 5 तोला व अन्य सामान को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। जिसकी जानकारी ग्राम के लोगो को दिया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात तत्व के खिलाफ धारा 457,380 तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।