राहुल गांधी के रायपुर कार्यक्रम को लेकर समन्वयक राहुल सिंह के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न…

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 2 सितंबर को राहुल गांधी जी के रायपुर आगमन होने के तैयारी के लिए गुरुवार को नगर रेस्ट हाउस में राहुल सिंह समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब लोरमी के नेतृत्व में रेस्ट हाउस में बैठक में कार्यक्रम में क्षेत्र से बड़ी संख्या में शामिल होने निर्णय लिया गया।
युवा समन्वयक राहुल सिंह ने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम को बनाने के लिए राजीव युवा मितान क्लब के तीन हजार की संख्या में ग्रामीण युवाओं को रायपुर ले जाने सदस्यों टारगेट दिया गया एवं मितान क्लब के अध्यक्ष लोगो को सफल कार्यक्रम के लिए कार्य भार सौंपकर रुपरेखा बनाया गया।
कार्यक्रम में बजरंग बंजारा अध्यक्ष रा,यू,मि, चंदली, मुकेश कश्यप, सोहन वर्मा,तारण खांडे ,साहिल डहरिया, संदीप दिवाकर ,सोहन वर्मा,मनोहर अनंत,तारण बघेल,नुषाद, दसरथ जायसवाल, कृष्णा जायसवाल, मितान क्लब के अध्यक्ष एवं सदस्य शामिल रहे।