क्राईम /पुलिसन्यूजमुंगेली/लोरमी/पथरिया/सरगांव

असमाजिक तत्वों के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही..

पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 47 आरोपियों के विरूद्ध की गई आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया।

हरिपथमुंगेलीजिला पुलिस मुंगेली द्वारा असमाजिक तत्वों के विरूद्ध सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले कुल 47 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना मुंगेली द्वारा 07 आरोपियों, थाना पथरिया द्वारा 09 आरोपियों, थाना जरहागांव द्वारा 06 आरोपियों, थाना चिल्फी द्वारा 02 आरोपियों, थाना लालपुर द्वारा 06 आरोपियों, थाना सरगांव द्वारा 04 आरोपियों, थाना लोरमी द्वारा 06 आरोपियों, चैकी साकेत द्वारा 02 आरोपी तथा चैकी डिंडौरी द्वारा 05 आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 36च के तहत कार्यवाही की गई है।

error: Content is protected !!