तोखन साहू की बड़ी पहल: राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ेगा अंचल की सड़कें…. केन्दीय सड़क परिवहन मंत्री ने दिए सकारात्मक निर्देश…

हरिपथ–नई दिल्ली/बिलासपुर, 6 जुलाई, केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री एवं बिलासपुर लोकसभा सांसद तोखन साहू द्वारा छत्तीसगढ़ के सड़क विकास को लेकर किए गए सतत प्रयासों को आज एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली।
श्री साहू के दिनांक 01.10.2024 के अर्द्धशासकीय पत्र के संदर्भ में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उनके प्रस्तावों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए सकारात्मक निर्देश जारी किए हैं। प्रस्तावित मार्ग इस प्रकार हैं:


- रायपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग से सरगांव होते हुए पथरिया, चिरहुला मोड़ होते हुए मुंगेली तक संपर्क मार्ग,
- बलौदाबाजार से अमलडीहा, पासीद, पिरेया, सरवानी होते हुए बिलासपुर मार्ग,
- बिलासपुर से कोटा, लोरमी होते हुए मुंगेली संपर्क मार्ग।
श्री गडकरी ने कहा है कि वर्तमान नीति के अंतर्गत यातायात घनत्व, माल एवं यात्री परिवहन, क्षेत्रीय विकास, पर्यटन, एवं प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए इन मार्गों को नए राष्ट्रीय राजमार्गों के रूप में शामिल करने हेतु मंत्रालय विचार करेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि श्री साहू द्वारा प्रस्तावित इन मार्गों को आगामी राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यक्रम में प्राथमिकता के साथ सम्मिलित करने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
यह निर्णय छत्तीसगढ़, विशेषकर मुंगेली, बिलासपुर, बलौदाबाजार एवं लोरमी जैसे क्षेत्रों के आर्थिक-सामाजिक विकास एवं कनेक्टिविटी को नया आयाम देगा।