क्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुर
निराशा:छात्र की शव फांसी में लटकते मिली…पुलिस जांच में जुटी..

हरिपथ–बिलासपुर,24 जुलाई तिफरा क्षेत्र में एक दसवीं के छात्र की फांसी में लटकते हुए लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है,की 17 वर्षीय किशोर ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने बातें सामने आई है। मृतक कक्षा 10वीं का छात्र था. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रूद्र के माता-पिता रोजी-मजदूरी पर गए हुए थे और घर में सिर्फ उसकी बहन मौजूद थी, इसी दौरान उसने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन और मोहल्लेवाले इस दर्दनाक घटना से सदमे में हैं,जिस पर पुलिस जांच कर रही है।

आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. सिरगिट्टी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।