स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर लिखे वोट व स्वीप,ड्रोन से खिंची तस्वीर ने मन मोह लिया…

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 25 अगस्त स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के कक्षा 6 से 12 हिंदी तथा इंग्लिश माध्यम के छात्र छात्राओं ने विशाल मानव शृंखला का निर्माण कर मेरा वोट मेरा भविष्य थीम को ड्रोन कैमरा से खिंचे तस्वीर से अनुठा प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दीये।

इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी पार्वती पटेल ने बताया कि 18 वर्ष के अधिक छात्र छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु फॉर्म 6,मृतयु हो जाने पर नॉम विलोपित करने फॉर्म 7 एवमं नाम ,जन्म तिथि ,पते में संशोधन हेतु फॉर्म 8 की जानकारी देते हुए नव मतदाताओं को नॉम जुड़वाने प्रेरित किये।

नायबतहसीलदार एवं अधिकारी यो मास्टर ट्रेनर ने बच्च्यो को मतदाता जारूकता संबंधी शपथ दिला कर वोट डालने हेतु अभिप्रेरित किया।

स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य अरुण जायसवाल ने बताया कि मतदान हमारे लोकतंत्र की मजबूत व्यवस्था है। नये युवा मतदाता को इसके उपयोगीता बताए।

मानव शृंखला निर्मान करने में नरेंद्र गिरी गोस्वामी, प्रवीण शर्मा, बीआर.चेलक, अंगद चन्द्राकर, व्याख्याता कंचन करमाकर,अंकिता जॉनसन, ममता कौशिक,गरिमा पाठक, वैभव आनंद,विजय विश्वकर्मा,माहेश्वरी पात्रे,मोनिका कौशिक,पियूषा चौधरी,दिशां जैकब,नेहा अग्रवाल,मुस्कान यादव,निधि नायक,आनंद गुप्ता,अमर सोनवानी,संगीता साहू ,नवीन टंडन,करन साहू वीरेंद्र बंजारे सहित अन्य स्टाफ शिक्षक उपस्थित रहे।
