छत्तीसगढ़न्यूजलोरमी (एटीआर)वनविभागवाइल्डलाइफविशेष खबर

निवासखर के ग्रामीण वनसम्पदा को सुरक्षित करने लिया निर्णय , वन अपराध पर नकेल कसने लगाएंगे जुर्माना…

हरिपथलोरमी10 मार्च अचानकमार टाइगर रिजर्व के ग्राम निवासखर के ग्रामीणों ने संगठित होकर स्वस्फूर्त  अपने सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के अंतर्गत आने वाले समस्त क्षेत्र की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए आगे आए।  ग्रामीणों ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वनअपराधो पर नकेल कसने समिति स्वयं जुर्माना निर्धारित किये। 

सुरही वनक्षेत्र के अंतर्गत रविवार को उक्त बैठक का आयोजन ग्राम के सरपंच रामकुमार आर्मो की अध्यक्षता और सामुदायिक वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह के पहल पर लिया गया। उक्त बैठक में गांव से महिला और पुरुष सहित लगभग 200 ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी उपस्थित ग्रामीणों ने मिल कर जंगल सुरक्षा हेतु अनेक निर्णय लिए। 

निम्नानुसार है:(1) गांव के जंगल को पेड़ो की कटाई और अतिक्रमण से पूर्ण रूपेण सुरक्षा करना।

(2) जंगल में आग लगाने वालों पर 2000/- रुपए जुर्माना लगाना l

(3)प्रतिदिन 20-25 के समूह में जंगल में भ्रमण और आग लगने की स्थिति में नियंत्रण करना। साथ ही किसी व्यक्ति द्वारा अगर सुरक्षा हेतु भ्रमण नहीं किया जाता है तो उस पर 200/- रुपए का जुर्माना लगाना।

(4) जल संरक्षण हेतु नदी में दो स्थानों पर बोरी बंधान बनाने प्रस्ताव।

इसके अतिरिक्त पूर्ण शराब बंदी कर, दोषियों पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया। 

सौंपे ज्ञापन– परिक्षेत्र अधिकारी सुरही विक्रांत कुमार को  ग्रामीणों द्वारा भूअभिलेख में सुधार करने आवश्यक कदम उठाने हेतु निवेदन किये। पुराने वनरक्षक भवन को सामुदायिक वन प्रबंधन समिति के संचालन हेतु मांग कर ज्ञापन सौंपे।

 विदित हो कि यह वन अधिकार अधिनियम 2006 के लागू होने के बाद यह पहली बार है जब एटीआर सहित पूरे बिलासपुर संभाग में इस प्रकार संगठित होकर  स्वस्फूर्त ग्रामीणों ने निर्णय लिया।

पहल से मिलेगी सफलता– प्रयास अगर अन्य ग्राम के ग्रामीणों द्वारा लिया गया तो यह प्रयास जंगल और वन्य जीवों की सुरक्षा में मिल का पत्थर साबित होगा। इस दौरान परिक्षेत्र सहायक राजक, जकड़बांधा , परिसर रक्षक राजक सहित पैदल गार्ड सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!