एटीआर में हिंसक प्राणी ने बछड़े का किया शिकार , मानव बस्ती क्षेत्र में जानवर की दहाड़ से सहमे वनवासी, मुवायजा की मांग…

हरिपथ ●लोरमी एटीआर◆ (दुजराम गोड) की ग्राउंड रिपोर्ट—- 21 जुलाई अचानकमार टाईगर रिजर्व के बफर जोन स्थित ग्राम बिसौनी में एक किसान की बछड़े को हिंसक जंगली जानवर ने शिकार कर आहार बना लिया। पीड़ित ने विभाग से मुवायजा की मांग किया है।

मिली जानकारी के अनुसार यशवंत सिंह पिता महेश धुर्वे 20 जुलाई की बीती रात 2.45 कक्ष क्रमांक 458बिसौनी मे रात के अंधेरे में जंगली जानवर ने शिकार कर अंधरे में जंगल की ओर ले गया। घटना में बछड़े की मादा पीछे हिंसक जानवर के पीछे गई,जिसमें जंगली जानवर ने उसके ऊपर हमला कर घायल कर दिया। जिसमें मादा (गाय)को मामूली खरोंचे आई। बछड़े की उम्र लगभग आठ माह बताई जा रही है। ग्रामीणों के साथ पालतू जानवर के मालिक ने सुबह घटना स्थल पर बछड़े की अवशेष मिले। घटना स्थल जंगली जानवर के पद मार्क भी मिले जिससे ग्रामीणों ने खाने के तरीके व पद चिन्ह से बड़े जंगली जानवर टाईगर की होने की अंदेशा जताये है। ग्रामीणों ने मृत बछड़े की मुवायजा की मांग किये है। गौरतलब है,कि गाँव इन दिनों बारिस में बस्ती के आसपास हिंसक जानवर भोजन की तलाश में आ रहें है,जिससे वनवासियों में भय व्याप्त है।

बफरजोन रेंजर किशोर साहू ने बताया कि कर्मचारी भेजकर तस्दीक करता हूं, मृत पशु का मुवायजा प्रकरण तैयार कर उच्चधिकारी को प्रेषित कर राशि दी जायेगी। गाँव मे जंगली जानवर से मुनादी भी कराई जायेगी। घटना स्थल आसपास ट्रेप कैमरा लगाकर जानवर का पहचान करेंगे।
