अवैध परिवहनकार्यवाहीधानन्यूजपथरियामुंगेली

150 कट्टी अवैध धान परिवहन करते वाहन जप्त…

हरिपथ:मुंगेली/पथरिया 08 जनवरीकलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रशासन द्वारा सघन निगरानी एवं निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

कार्यवाही में तहसीलदार  अतुल वैष्णव नायब तहसीलदार,  लीलाधर क्षत्री, थाना प्रभारी सरगांव  संतोष शर्मा, के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम चन्द्रखुरी, नारायणपुर चौक पर प्रशासन की सतर्कता के चलते बड़ी कार्रवाई की गई।
जांच के दौरान वाहन क्रमांक सीजी 07 सीए 4923 को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 150 कट्टी धान का अवैध परिवहन पाया गया। वाहन चालक की पहचान सत्यवान दास मानिकपुरी, निवासी भाटापारा के रूप में हुई, जबकि परिवहन किया जा रहा धान किसान समारू यादव, निवासी दामापुर से संबंधित पाया गया। प्रकरण में नियमानुसार धान सहित वाहन को जब्त कर थाना सरगांव को सुपुर्द किया गया है।

एसडीएम रेखा चंद्रा ने कहा कि मामले में विधिसम्मत नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। शासन के निर्देशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे।

error: Content is protected !!
Latest