लोरमी

निःशुल्क स्वास्थ शिविर ग्राम लाखासार में जनपद उपाध्यक्ष होंगी सामिल …

हरिपथ न्यूज -लोरमी – 4 अप्रेल को ग्राम लाखासार में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ शिविर में जनपद उपाध्यक्ष एवं युवा मितान क्लब के जिला सयोंजक खुशबू आदित्य वैष्णव अपने जन्म दिन के अवसर पर सामिल होकर ग्रामीणों से सौजन्य मुलाकात करेंगे।

ग्राम पंचायत लाखासार मे नी:शुल्क स्वास्थ शिविर जाँच का आयोजन युवा मितान क्लब एवम युवा कांग्रेस लोरमी विधान सभा के तत्वाधान मे आयोजित किया गया है। ग्रामीणों से युवक कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष आकाश वैष्णव व पदाधिकारियों ने लोगो से अपील किया है,कि शिविर मे पहुंच कर सभी अधिक से अधिक लाभ उठाये। खुशबू के जन्म दिवस पर भब्य स्वागत की तैयारी गया है। स्वागत यात्रा निवास से प्राम्भ होकर तहसील चौक मे युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश वैष्णव के नेतृत्व मे स्वागत किया जायेगा, रानीगाँव महामाया मंदिर मे दर्शन पश्चात लाखासार, डोंगरिया, उरईकछार, घानाघाट, खुड़िया, झझपुरी और बाकी ग्राम पंचायतो के लोग शामिल होंगे। युवा कांग्रेस लोरमी विधानसभा अध्यक्ष आकाश वैष्णव और युवा कांग्रेस के पदाधिकरिओ द्वारा मुंगेली चौक मे केक काट कर फूल माला और भब्य आतिशबाजी कर स्वागत किया जायेगा।
यह जानकारी कांग्रेस नेता आदित्य वैष्णव व राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष संदीप वष्णव ने दी है।

error: Content is protected !!