क्राईम /पुलिसन्यूजमुंगेलीवाहनसड़कहादसा

हादसा:स्कूटी बोलेरो में भीषण दुघर्टना:दो की मौत एक अन्य घायल..

हरिपथ:मुंगेली-17 सितंबर पंडरिया मार्ग में स्कूटी एवं चार पहिया बोलेरो वाहन आमने-सामने भिड़ंत होने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे  एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सूचना पर एफआईआर दर्ज कर अज्ञात वाहन व चालक की पतासाजी में जुट गई।

प्रेम सागर साहू

पुलिस ने बताया कि फास्टरपुर सेतगंगा थाना के अंतर्गत ग्राम सिल्ली स्थित कुंवर फ्यूल्स के पास 15 सितम्बर को रात्रि लगभग 7.30 बजे सदूम यादव अपने स्कूटी क्रमांक सीजी 28, क्यू 2736 यू 2736 से अपने दो साथी विनोद यादव व प्रेमसागर के साथ सेतगंगा से मुंगेली की ओर जा रहे थे। मुंगेली की ओर से आ रही बोलेरे वाहन के चालक द्वारा स्कूटी को टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। स्कूटी चालक सहित दो साथी गंभीर रूप से घायल की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया।

सदुम यादव

जहां इलाज के दौरान सदूम यादव की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पीएम कराने के बाद शव परिजनो को सौप दिया। 16 सितम्बर को लगभग 2 बजे ईलाज के दौरान प्रेमसागर साहू की भी मौत हो गई। पुलिस परिजन की सूचना पर एफआईआर दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक व वाहन की पतासाजी में जुट गई है।

error: Content is protected !!