पाकिटमारी:पुलिस ने 02 आरोपी को गिरफ्तार कर ₹18,000/ किया बरामद…एक अन्य फरार

हरिपथ:बिलासपुर /तखतपुर-14 सितंबर पुलिस ने पाकिटमारी करने वाले 02 व्यक्ति गिरफ्तार कर आरोपियों से 18,000/ रूपये किया गया बरामद कर धारा- 304,3(5)bns के तहत अपराध पंजीबद्व किया है। गिरफ्तार आरोपी :-प्रकाश संवरा 23 वर्ष पिता मंगल संवरा एवं हीरू संवरा 22 वर्ष पिता भूरवा संवरा दोनों निवासी पण्डरिया थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम छ.ग. के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही किया है। एक अन्य आरोपी मामले में फरार बताया जा रहा है,जिसे पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी।
पुलिस ने मामले का संक्षिप्त विवरण
बताया कि प्रार्थी राजेन्द्र मेरसा निवासी ग्राम बराही द्वारा दिनांक 13.09.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि स्वागत कार्यक्रम के दौरान मण्डी चौक तखतपुर में उसके पाकिट से 2000/ रूपये एवं अन्य कार्यकरताओं के पाकिट से 40,000/ रूपये कोई व्यक्ति भीड का फायदा उठाकर पाकिटमारी कर लिया है। प्रकरण में त्वरित विवेचना कार्यवाही करते हुए घटना स्थल से संदेही प्रकाश संवरा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस टीम पण्डरिया जिला कबीरधाम भेजा गया, जहां से एक उसके साथी आरोपी हीरू संवरा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर दोनों आरोपियों से पाकिटमारी का रकम 18,000/ रूपये जप्त कर आरोपियों को आज दिनांक 14.09.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण का एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी
।