मुंगेली
श्री अतिरुद्र महायज्ञ एवं दण्डी स्वामी विशुद्धानन्द के श्री मुख से शिवमहापुराण कथा श्रवण करने पहुँच रहे,श्रद्धालू

हरिपथ न्यूज मुंगेली– ग्राम ठाकुर संबलपुर में अति रूद्र महायज्ञ श्रीमद् भागवत शिव महापुराण कथा का आयोजन दिनांक 9 से 19 फरवरी तक आयोजित है। दंडी स्वामी विशुद्धानंद सरस्वती महाराज काशी वृंदावन धाम उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रतिदिन 3 से शाम 6 बजे तक कथा सुनाई जा रही है।
बाल योगी बाल ब्रह्मचारी संत राम दास महाराज का भी आगमन हुआ यज्ञ का संचालन भागवताचार्य पंडित राजेश शर्मा एवं वेदाचार्य पंडित प्रमोद शर्मा के द्वारा संचालित किया जा रहा है ।
यज्ञ में छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लोक राम साहू, जनपद सदस्य जानकी साहू कथा में शामिल हुये। कथा श्रवण करने के लिए आसपास के ग्रामवासी भारी संख्या में शामिल हो रहे हैं।