डॉ धर्मजीत सिंह को छत्तीसगढ़ विधानसभा के जागरूक विधायक चयनित होने पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के हाथों उत्तकृष्टता अलंकरण समारोह में पुरुस्कृत किया जायेगा….

हरिपथ ◆ लोरमी _ 11 जुलाई संसदीय दायित्वों के सर्वश्रेष्ठ निर्वहन के लिये पंचम विधानसभा के लिये लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को जागरूक विधायक चुने जाने पर मानसून सत्र के दौरान विधानसभा 22 जुलाई 11.30 बजे राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के हाथों उत्तकृष्टता अलंकरण समारोह में पुरुस्कृत किया जायेगा।

गौरतलब है,विधायक डॉ धर्मजीत सिंह इससे पहले भी उत्तकृष्ट विधायक के रूप में चुने जा चुके है। राज्यपाल के हाथों जागरूक विधायक के सम्मनित होने की खबर से क्षेत्र गौरान्वित पल है। नगर सहित ग्रामीणों क्षेत्र में धर्मजीत सिंह की लोकप्रियता विपक्ष भी कायल है। यह पत्र विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा द्वारा जारी किया गया है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला, राकेश छाबड़ा, अविष यादव, राजेश शुक्ला, ओंकार खत्री सहित अन्य लोगों के द्वारा बधाई देने का तांता लगा हुआ है।