लोरमी

चतुर्थ वर्ग दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों नियमितिकरण की मांग को लेकर विधायक धर्मजीत सिंह से मुलाकात किये….भवन के लिये राशि मांगने पर विधायक ने आस्वाशन दिये..


हरिपथलोरमी ◆ 24 जून छ.ग.लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ जिला शाखा मुंगेली संघ प्रतिनिधि मण्डल द्वारा स्थानीय  विश्राम गृह में डॉ धर्मजीत सिंह  विधायक से सौजन्य मुलाकात कर अनियमित/कलेक्टर दर/दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की नियमितिकरण की मांग को आगामी विधानसभा मानसून सत्र में उनकी मांग को सदन में रखने एवं नगर में भवन के लिए राशि मांग हेतु ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर विधायक ने स्वीकृति की आश्वासन दिए।

उक्त मांग पर  धर्मजीत सिंह ने संघ प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की नियमितिकरण की मांग को विधानसभा उठाने आस्वाशन दिए। संघ के प्रांतीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद साहू ने बताया कि कांग्रेस पार्टी अपनी चुनावी जनघोषणा में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमितिकरण करने का वायदा किये थे। विधायक ने भवन निर्माण के लिये जमीन अवगत कराने पर पांच लाख देने का आस्वाशन दिए। सरकार द्वारा नियमिति करण के संबंध में कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है ,जिससे विभिन्न विभागों में विगत 15-20 वर्षों कार्यरत कर्मचारियों की भविष्य अंधकारमय प्रतीत हो रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रतिनिधि मण्डल में प्रांतीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष मुंगेली कामता प्रसाद साहू,भागवत साहू,वीरू राजपूत,कामता जायसवाल, मानसिंह मश्रराम, प्रदीप मरावी,लक्ष्मण मरावी,पवन जायसवाल,विनोद साहू शामिल रहें।

error: Content is protected !!