हरिपथ– बेलगहना– 7 जुलाई श्री सिद्ध बाबा अद्वैत आश्रम सेवा समिति की आवश्यक बैठक स्वामी सदानंद परमहंस महाराज जी की प्रेरणा एवं स्वामी शिवानंद महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा पर्व एवं श्रावण मास में रुद्राभिषेक कार्यक्रम मानने निर्णय लिया गया।
21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व मनाये जाने के विषय में चर्चा की गई जिसमें परंपरानुसार व्यास पूजा, ध्वज पूजन, दीक्षा कार्यक्रम मानस तीर्थ सोनकुंड में संपन्न होगा। तत्पश्चात बेलगहना आश्रम में 3.00 बजे चरण पादुका पूजन, समाधि पूजन,पश्चात भंडारा का आयोजन किया जायेगा। श्रावण मास में होने वाले रूद्राभिषेक के संदर्भ में भी चर्चा किया गया जिसमें 35 आश्रमों मे से 19 आश्रमों मे रूद्राभिषेक करने हेतु सम्मिलित किया गया। जहाँ प्रत्येक आश्रमों मे हिमालय का जल से भगवान मुक्तिनाथ जी का जल,भरत कूप का जल,गंगा जल,गुप्त गोदावरी का जल,हनुमान धारा का जल,आदि पवित्र स्थानों के जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जायेगा।
इस बैठक में लोरमी ,कोरबा,केंदा ,रतनपुर , तखतपुर, कुरुवार,बिल्हा,टेंगनमाड़ा क्षेत्र ,कारीआम सोनकुंड आदि अंचलों से श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति रही।