
हरिपथ–कवर्धा– 9 जुलाई कबीरधाम जिला के क्षेत्र अंतर्गत कुकदूर एवं बोड़ला ग्रामीण अंचल आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो महिला एवं एक युवती दर्दनाक मृत्यु होने का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपानी निवासी दो महिलाएं – तिहरीबाई 40 वर्ष पति ज्ञानसिंह बैगा एवं रामबाई 34 वर्ष पति भगतसिंह बैगा पास के जंगल में चरोटा भाजी तोड़ने गई थीं। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन किया जो बुधवार की सुबह दोनों महिलाओं का शव खम्हार टिकरा पहाड़ी के जंगल में लावारिस हालत में मिला। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया। ग्रामीणों के अंदेशा जताया है, तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौके पर ही मौत पर दर्दनाक मौत हो गई होंगी। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना में जुट गयी है।


खेत से लौट रही दो किशोरियां आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक की मौत-बोड़ला थाना क्षेत्र के मुंडघुसरी जंगल स्थित चटवाटोला में दो किशोरियां रामयति उर्फ रामप्यारी (17) एवं प्रसदिया (17), खेत से रोपा लगाकर लौट रही थीं। रास्ते में अचानक मौसम बदला और आकाशीय बिजली के चपेट में आ गई। रामप्यारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रसदिया बाई गंभीर रूप से झुलस गई। दोनों किशोरियां बैगा समुदाय से थीं और बेहद गरीब परिवारों से संबंध रखती थीं।
अंधविश्वास:विज्ञान पर भारी..बताया जा रहा है,की गंभीर रूप से झुलसी प्रसदिया बाई को पहले ग्रामीणों ने कोदो अनाज के ढेर में दबाया। यह आज भी कई ग्रामीण इलाकों में मान्यता है कि ऐसा करने से झुलसे शरीर को ठंडक मिलती है। बाद में उसे बोड़ला स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को फिलहाल खतरे से बाहर बताया है। समय पर इलाज न मिलने से उसकी स्थिति और बिगड़ सकती थी।