लोरमी

बरमपुर में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम …

हरिपथ न्यूज –लोरमी… 17 अप्रैल कलेक्टर  राहुल देव के निर्देशानुसार राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत ‘‘हमें भोजन की आवश्यकता है, तंबाकू कि नहीं’’ थीम पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि विकासखण्ड लोरमी के ग्राम पंचायत बरमपुर एवं उजियारपुर में 14 अप्रैल को आयोजित ग्रामसभा में लोगों को तम्बाकू नशा मुक्ति केंद्र के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कोटपा एक्ट 2003 की धाराओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर सोशल वर्कर श्री बलराम साकेत सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!