सार्वजनिक स्थानों में शराब सेवन करने वाले 17 के खिलाफ पुलिस ने किया कार्यवाही , खड़ी कार में आग लगाने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में , असामाजिक तत्वों के खिलाफ गुंडा एक्ट लगा…

हरिपथ–मुंगेली/लोरमी– 30 अप्रेल नगर में कार को जलाने वाले आरोपी को सायबर सेल ने गिरफ्तार किया। पुलिस शातिर सटोरिया एवं असामिजक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही किया है। नगर के सार्वजनिक स्थलों में शराब सेवन करने वाले आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी करन विश्वकर्मा पिता स्व० छोटेलाल विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष साकिन बाजारपारा लोरमी ने 26.अप्रैल को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी आर्टिका कार क्रमांक सी.जी.10 बी.टी. 1376 को दिनांक 26.अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगा दिया है कि सूचक की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 185/25 धारा 324 (5) कायम कर विवेचना में लिया गया।

आगजनी की घटना सूचना प्राप्त होने पर मुंगेली पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी लोरमी को घटना की सूक्ष्मता से जांच करते हुए आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। विवेचना के दरमियान घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.वी. के अवलोकन एवं बारिकी से जांच के दौरान लोरमी पुलिस एवं सायबर टीम मुंगेली को प्राप्त महत्वपूर्ण साक्ष्य एवं सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भापुस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में आर्टिका कार में आग लगाने वाले आरोपी कान्हा वर्मा पिता सुशील वर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन बाजारपारा लोरमी को दिनांक 30अप्रैल को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

लोरमी पुलिस अधीक्षक मुंगेली द्वारा सम्पूर्ण मुंगेली जिला में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत लोरमी पुलिस एवं सायबर टीम मुंगेली के संयुक्त अभियान के दौरान महामाया पारा लोरमी में रूपये पैसे का सट्टा के विभिन्न नम्बरों पर हार जीत का दांव लगवाकर जुआ खेलाने वाले शातिर सटोरिया मुकेश लोहार पिता विष्णू लोहार उम्र 32 वर्ष निवासी महामाया पारा लोरमी से नगदी 1300/ रूपये एवं सट्टा पट्टी जप्त कर आरोपी के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इसी क्रम में आज 1. अज्जू ठाकुर उर्फ अजीत पिता गुलाब ठाकुर उम्र 19 वर्ष 2. नीजर कश्यप पिता राजकुमार कश्यप उम्र 19 वर्ष 3. आकाश विश्वकर्मा उर्फ दादू पिता बलीराम विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष 4. सागर रजक पिता संतोष रजक उम्र 23 वर्ष 5. पवन कुमार कुंभकार पिता विनोद कुंभकार उम्र 21 वर्ष 6. रिंकू कश्यप पिता विजेन्द्र कश्यप उम्र 18 वर्ष सभी साकिन कंकालीन पारा लोरमी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है एवं लोरमी क्षेत्र के अज्जू उर्फ अजीत ठाकुर पिता गुलाब ठाकुर तथा अज्जू उर्फ आकाश पिता मनहरण कुंभकार के आपराधिक कृत्यों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने गुण्डा लिस्ट में लाये जाने की कार्यवाही की गई।
लोरमी क्षेत्र के सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वालो शराबियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का 17 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा आबकारी एक्ट की कार्यवाही हेतु जारी निर्देश तथा अति. पुलिस अधीक्षक नवनीत छाबडा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नवनीम पाटील के मार्ग दर्शन पर त्वरित कार्यवाही हेतु को अलग-अलग टीम बनाकर थाना क्षेत्रों में रवाना किया गया था जो नवाडीह रोड, झझपुरी रोड एवं डिंडोल रोड में सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वालो शराबियों के विरूद्ध 36 च आबाकरी एक्ट का 17 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया उक्त कार्यवाही थाना के टीम द्वारा किया गया।
उक्त कार्यवाही मे सायबर टीम उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर दयाल गावस्कर . यशवंत डाहिरे आरक्षक विकास सिंह, हेमसिंह भेषज पांडेकर एवं थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश वैष्णव, धर्मेंद्र शर्मा ,नरेश यादव, लिलक साहू का सामिल रहे।