रायपुर में नग्न प्रदर्शन करने वाले युवाओं को रिहाई करने की मांग को लेकर एबीवीपी ने
राज्यपाल के नाम मुंगेली अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…

हरिपथ ◆ मुंगेली ◆ (फलित जांगणे) की रिपोर्ट – 19 जुलाई छत्तीसगढ़ की राजधानी में प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के युवाओं के द्वारा फर्जी जाती प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी कर रहे लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर नग्न प्रदर्शन करते हुऐ विधानसभा घेरने निकले थे,की प्रदर्शनकारी युवाओं को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बुधवार को मुंगेली एबीव्हीपी के छात्र संगठन ने राज्यपाल के नाम जिला ककेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द ही उनकी रिहाई एवं फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग किये है।
एबीवीपी के जिला संयोजक आशीष यादव, टार्जन बंजारा ने कहा कि मंगलवार को फर्जी प्रमाण पत्रों के विषय को लेकर राजधानी में युवाओं का नग्न प्रदर्शन यह संपूर्ण प्रदेश को शर्मसार करने वाला है।इस प्रकार के प्रदर्शन के पश्चात उक्त युवाओं की जायज मांगों की अनसुनी करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न धारा लगाते हुए गिरफ्तार करना यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
उपरोक्त घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करता है, कि फर्जी प्रमाणपत्र धारकों के ऊपर एवम जिम्मेदार के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाए तथा गिरफ्तार किए हुए युवाओं को तत्काल बिना किसी निःशर्त छोड़ा जाए । ज्ञापन सौंपने वालों में एबीवीपी मुंगेली जिला संयोजक आशीष यादव टार्जन बंजारा मुंगेली प्रशांत साहू सरगांव, सहित अन्य उपस्थित रहे।
