
सिख समाज ने 17 जनवरी को गुरू गोविंद सिंह की जयंती के पहले 14 जनवरी से नगर कीर्तन जुलूस के साथ समाज के पारंपरिक गतका प्रदर्शन कर भव्य रैली निकाला गया सिख समाज की समस्त प्रतिष्ठाने बंद रही।

हरिपथ–लोरमी– (सिटी रिपोर्टर) सिख समाज के द्वार गुरु गोविंद सिंह की जयंती के उपलक्ष में रविवार को नगर में सिख समाज द्वारा भव्य रैली एवं झांकी के साथ गतका प्रदर्शन का आयोजन किया गया। समाज ने कीर्तन के माध्यम से आतिशबाजी प्रदर्शन करते हुए सिख समाज के द्वारा रैली निकालकर डीजे के साथ में जगह-जगह पर दर्शन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान झांकी एवम नगर कीर्तन के साथ जगह-जगह स्वागत किया गया जिसमे सिख समाज के बच्चों के द्वारा कला प्रदर्शन करते हुए अपने कलां का प्रदर्शन किया। गुरुद्वारा में लंगर का आयोजन हुआ। गुरूद्वारा से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए गुरूद्वारा में ही प्रभातफेरी का समापन किया गया।

कार्यक्रम में जतिंदर सिंह (सोनू उबेजा), शेलेन्द्र सलुजा,जतिन सलूजा,अनिल सलूजा, अमन सलूजा, मंजीत सिंह , देवेंद्र पाल सिंह गुलजीत सिंह उबेजा प्रीतम सलूजा,राजू सलूजा, रसमीत कौर उबेजा,पूजा सलूजा, अंजित कौर उबेजा, पूनम सलूजा,सोनिया छाबड़ा,पूजा छाबड़ा, बेबी उबेजा, नीलम छाबड़ा,निक्की सलूजा, रेनू साहनी, सीखा साहनी, सुदेष सलूजा, सोनी सलूजा, बिंदिया सलूजा, पिंटू उपवेजा, आकाश सलुजा, सहित बड़ी संख्या समाज के लोग शामिल हुये।
