बिलासपुर/ लोरमी
विश्व रक्तदाता दिवस पर 16 रक्तवीरों ने सिम्स में रक्त दान कर बचायी जान …

हरिपथ ◆ लोरमी— 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बिलासपुर सिम्स में शहर की सामाजिक टीम श्रीराम सेवा समिति ने 16 रक्तविरों ने शिविर में रक्तदान देकर जान बचाने में अग्रणी भूमिका निभाई है। रक्तविरो का अस्पताल प्रबंधन ने तालियां बजाकरअभिवादन किया।
टीम के अहम सदस्य मुकेश जायसवाल ने बताया कि रक्तदान मानवता के हित मे किया गया वो काम हैं, जिससे लोगों की जान बचती हैं रक्तदान एक श्रीमद्भागवत कथा करवाने के बराबर होता है उन्होंने बताया जितने भी ब्लड एकत्रित किये हैं उन सभी को बिल्कुल निःशुल्क में सिम्स में भर्ती होने वाले मरीजो को फ्री में दिये जायेगे। इस नेक कार्य मे सिम्स प्रबंधन गांगुली मैडम, अनिल सक्सेना, सुनीता अब्राहम, गायत्री प्रफुल्ल, नेहा छत्रपाल ,भोलाराम ,कवि सावन, अजय ,रामसिंह ,विनोद, मनीष, समर एवं अन्य रक्तदाता उपस्थित रहें।