खबर का असर: कलेक्टर के आदेश से टेढ़ाधौरा केस्तरा रोड में हुआ सुधार..

हरिपथ,मुंगेली– कलेक्टर ने लिया संज्ञान जनदर्शन में सौंपे ज्ञापन का हुआ निराकरण जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांत भास्कर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया था मुंगेली जिला के ग्राम केसतरा से टेढ़ाधौरा रोड अत्यंत ही जर्जर गड्ढा बहुत बड़ी बड़ी थी जिसको लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा था।
मुंगेली कलेक्टर के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने लिया सुध लेकर गिट्टी मुरूम डलवाकर मरम्मत कार्य किया गया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का जताया आभार है इस रोड में स्कूली बच्चे और सैकड़ों ग्रामीणों का जिला मुख्यालय के लिए आना जाना लगा रहता था सड़क बहुत ही जर्जर था कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ज्ञात हो कि ”हरिपथ”न्यूज ने मामले को प्रमुखता से प्रकाशित कर प्रशासन को अवगत कराया था।जिस पर त्वरित कार्यवाही से लोगो का आवगमन सुगम होगा।
इस रोड में जिला प्रशासन की गाड़ियों का भी आवागमन होते रहता था रोड में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था वहीं इस विषय में जिला जनदर्शन में पहुंच कर अपनी समस्याओं को जिला प्रशासन को अवगत कराया वही वही ग्रामीणों की शिकायत को लेकर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डे ने एक सप्ताह में निराकरण करने की बात कही थी और वह कार्य कर दिखाया वही इस औसर पर ज्ञापन करने वाले पीलू गेंदले चेतन डिंडोरे जिलेंद्र डिंडोरे , पंच दुर्जन गेंदले ने जिला प्रशासन का जताया आभार