Crime/policeन्यूजमुंगेली

पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

हरिपथमुंगेली– 27 मार्च पुरानी रंजिस को लेकर शत्रुहन नेताम की टँगीय से प्राणघातक हमला कर दिया। अस्पताल में मृत होने के बाद पुलिस ने आरोपी राजू उर्फ मंगलू पिता रामचरण निषाव उम्र 21 वर्ष सा. संगवाकापा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड में भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मांमले का विवरण इस प्रकार है,कि प्रार्थी विनय मरावी पिता चंदकुमार मरावी उम्र 15 वर्ष सा. संगवाकापा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली जिला मुंगेली का रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी 25 मार्च को शाम करीब 07:00 बजे अपने चचेरे बडे भाई शत्रुहन उर्फ राजू नेताम के साथ गांव के गोपी नेताम के दुकान से मिक्चर खाई खजाना खरीद कर विष्णु निशाद के दुकान के सामने बैठकर मिक्चर को खा रहे थे। उसी समय गांव का राजू निषाद अपने घर तरफ से टंगिया लेकर आया और प्रार्थी तथा इसके भाई को जबरन मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच देकर पुरानी रंजिश की बात को लेकर टंगिया से शत्रुहन नेताम के सिर में पीछे तरफ तीन बार मारा प्रार्थी बीच बचाव किया तो उसी टंगिया से दाहिने गाल में मारपीट किया। जो चोंट आया है और आरोपी मौके से जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। प्रार्थी तथा आहत शत्रुहन उर्फ राजू नेताम को परिजनों द्वारा अवध लाईफ केयर अस्प० मुंगेली में भर्ती किये है, कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण के आहूत शत्रुहन उर्फ राजू नेताम उम्र 19 वर्ष ईलाज के दौरान 26 मार्च के सुबह करीब 04:25 बजे मृत्यु हो गया है। अस्पतालीय मेमो प्राप्त होने पर मर्ग क्र. 19/2024 धारा 174 जा.0फौ. कायम कर मृतक के शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात् मृतक के शव को पी.एम. हेतु जिला चिकित्सालय मुंगेली भेजा गया। प्रकरण में अपराध क्रमांक 140/24 धारा 294,506,323,324, भादवि कायम किया गया प्रकरण कि विवेचना के दौरान धारा 302,201 भादवि जोडी जाकर घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल से खून आलूदा से घटना स्थल के पास की सादी मिट्टी जप्ती कार्यवाही की जाकर आरोपी राजू उर्फ मंगलू नेताम को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गवाहो को तलब कर उनकी उपस्थिति में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि बीते वर्ष गणेश चतुर्थी के समय शत्रुहन उर्फ राजू के द्वारा इसके साथ गाली गुप्तार एवं मारपीट किया था इसी बात को लेकर दिनांक घटना समय को आरोपी ने टंगिया से शत्रुहन उर्फ राजू के सिर में पीछे गर्दन मारपीट कर चोट पहुचाकर उसकी हत्या कर दिया है।

उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुंगेली गिरिजा शंकर जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सालिकराम घृतलहरे के मार्ग दर्शन एवं निर्देशन में थाना प्रभारी मुंगेली एवं टीम द्वारा हत्या के आरोपी राजू उर्फ मंगलू पिता रामचरण निषाद उम्र 21 वर्ष सा. संगवाकापा को चंद घण्टे में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

error: Content is protected !!