असामाजिक तत्वों ने Kia कार में तोड़फोड़…पीड़ित ने किया थाने में शिकायत…

हरिपथ;लोरमी– 24 अगस्त नगर के ब्राह्मण पारा मोहल्ले में वार्ड 3 में एक महंगी kia कार में असामाजिक तत्वों ने आगे पीछे शीशे को तोड़फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने थाने में अज्ञात तत्वों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।


मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 3 महामाया पारा निवासी शुभम 34 वर्ष पिता जोहन विश्वकर्मा थाने में शिकायत आवेदन दिया है,उसकी स्वयं वाहन Kia कार सीजी 10 बीएक्स-3749 को अज्ञात तत्वों द्वारा वाहन में तोड़फोड़ कर दिया है। जिसमें आगे पीछे के बुरी तरह से शीशे क्षतिग्रस्त होकर टूट गए है।

पीडीत ने बताया कि वह प्रतिदिन के अनुसार kia कार को अपने निवास के नजदीक आँगनबॉडी के पास देर रात 12 बजे उक्त वाहन को खड़ी कर सोने चला गया। रविवार की तड़के सुबह 6 बजे जब उठकर वाहन के पास गया तो गाड़ी के आगे पीछे दोनो तोड़फोड़ टूटे हुए क्षतिग्रस्त मिले। तत्काल उन्होंने स्थानीय थाने में आवेदन देकर असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने निवेदन किया है। जिस पर पुलिस जांच शुरू कर दिया है।



