खुड़िया में पर्यटन कुटीर एवं लोरमी में कबीर सामुदायिक भवन का लोकार्पण डॉ चरणदास महंत करेंगे

हरिपथ न्यूज ..लोरमी 26 मार्च छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत का 27 मार्च को मुंगेली जिले के विकासखंड लोरमी के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 11.30 बजे रायपुर से लोरमी हेतु प्रस्थान कर दोपहर 01.30 बजे लोरमी के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा दोपहर 03.30 बजे लोरमी से खुड़िया हेतु प्रस्थान करेंगे और शाम 04 बजे खुड़िया आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

लोरमी–27 मार्च को दोपहर 2 बजे नगर पंचायत द्वारा निर्मित नये सामुदायिक भवन (कबीर भवन) का लोकार्पण मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत अध्यक्षता नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, सांसद अरुण साव, क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मजीत सिंह एवं पिछडा वर्ग आयोग अध्यक्ष थानेश्वर साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला, उपाध्यक्ष अनुराग दास, जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस, राकेश छाबडा, नगर पंचायत पार्षद चन्दरप्रभा वैष्णव, अंकिता धर्मेंद्र गिरी, सालिकराम बंजारे, उत्तम कुमार ध्रुव, सुरेश श्रीवास, वंदना बैस, रिक्की सलूजा, किरण राकेश दुबे, उर्मिला धुव्र, घनेद्र राजपूत, विनय साहू, सीमा मनीष त्रिपाठी, सोहन डड़सेना एवं महेंद्र खत्री, अविष यादव, लता वैष्णव, नंदकिशोर त्रिपाठी व पालेश्वर राजपूत सामिल है।
खुड़िया में 27 मार्च को शाम 5 बजे ग्राम खुड़िया में स्व. प्रो.पी.ड़ी.खेड़ा के स्मृति में विधायक निधी से 20 लाख की लागत से निर्मित पर्यटन कुटीर का लोकार्पण मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत अध्यक्षता नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, सांसद अरुण साव, क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मजीत सिंह एवं अन्य रहेंगे। उक्त जानकारी राकेश छाबडा ने दी।