न्यूजपुलिसमुंगेली/लोरमी

एमपी से नहाने आये पेंड्रीतालाब के प्रसिद्ध तालाब में अधेड़ महिला की मौत! पुलिस जांच में जुटी..

पेंड्रीतालाब के प्रसिद्ध तालाब में नहाने आई मध्यप्रदेश की महिला डूबने से मौत हो गई। तालाब में प्रत्येक सोमवार हजारों की संख्या में नहाने आते है।

हरिपथलोरमी–  11 मार्च क्षेत्र के मशहूर ग्राम पेंडारीतालाब के तालाब में डिंडोरी मध्य प्रदेश से नहाने आई एक अधेड़ महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को ग्राम पेंड्रीतलाब के प्रसिद्ध तलाब में  कुंती बाई पति समर गोंड उम्र 60 साल निवासी ग्राम भिलाईखार  थाना समनापुर डिंडोरी मध्य प्रदेश आज सुबह 9:30 बजे अपने परिजनों के साथ पेंडारी तालाब में नहाने आई थी जो गहरे पानी में उतरकर डूब गई थोड़ी देर बाद खोजबीन करने पर महिला को देखा जिसके बाद समिति के सदस्यों ने परिजनों के मदद से बाहर निकला। महिला को लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

 पुलिस ने मामले में  धारा174 के तहत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

error: Content is protected !!