103 शिक्षकों का पदोन्नति होने पर जनपद उपाध्यक्ष ने कलम भेंटकर सम्मानित किए…

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 22 मई जनपद उपाध्यक्ष एवं शिक्षा विभाग के अध्यक्ष खुशबू वैष्णव के द्वारा विकासखंड में 103 शिक्षकों पदोन्नति प्राप्त होने पर उन्हें फूलमाला व कलम भेंटकर सम्मानित किये। पदोन्नत में प्रधान पाठक नियमित की संख्या 13, प्रधान पाठक एल बी की संख्या 12, विज्ञान संकाय के शिक्षकों की संख्या 29 ,गणित संकाय के शिक्षकों की संख्या 30 और अंग्रेजी संकाय के शिक्षकों की संख्या 19 है। कुल 103 शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराया गया तथा साथ ही साथ जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव के द्वारा सभी शिक्षकों का फूल माला के साथ कलम भेंट कर साथ सम्मानित किये।

जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुये कहा की जिस तरीके से हम हमेशा से ही सुनते आ रहे हैं कि शिक्षक हमारे बच्चों के भविष्य के सूत्रधार होते हैं ,यह शिक्षक ही हैं जो हमारे बच्चों को आगे विकास के मार्ग पर प्रशस्त करते हैं, हमारे बच्चों को अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने में उनकी सोच को उन्नत बनाने में अपनी अमूल्य भूमिका निभाते हैं। हमारे बच्चे अपने जीवन में जब सफल होते हैं, तो इन शिक्षक गणों का विशेष योगदान होता है। यह शिक्षक अपना पूरा जीवन छात्रों के लिए समर्पित कर देते हैं, ऐसे शिक्षकों को पदोन्नति पर शिक्षकीय कार्य विकसित होगा।


कार्यक्रम को शिक्षा विभाग के बीईओ डीएस राजपूत , निशा मैडम , अभिजीत तिवारी अध्यक्ष शिक्षक संघ ,प्रताप चंद्र देवांगन , देवी शंकर यादव ,गणेश कुमार साहू ,जनक राम राजपूत , प्रभाकर सिंह ठाकुर ,अरविंद कुमार पांडे ,धनेंद्र कुमार कश्यप , अरविंद साहू ,नरेंद्र कुमार वैष्णव ,ओम प्रकाश साहू ,राजेश्वर लोनिया ,नीलेश दुबे ,मंजू लता राठौर , सरिता साहू , रामानुज विश्वकर्मा , भुनेश्वर साहू ,मोहन जयसवाल , रजनी राठौर , मीना राजपूत , पंकज राजपूत ,नर सिंह राजपूत , सपन पटेल , राहुल श्रीवास्तव , राकेश साहू , विक्रम मिश्रा साथ ही अन्य पदोन्नत शिक्षक उपस्थित रहे।
