क्राईम /पुलिसन्यूजमुंगेलीलापता

नदी में बहे 3 वर्षीय मासूम का शव बरामद…

हरिपथ:मुंगेली। ग्राम पेंडाराकापा बगनीभंवर में रविवार को नहाते समय तेज बहाव में बह गए 3 वर्षीय सिद्धेश पटेल, का शव चंद्रगढ़ी क्षेत्र से बरामद किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार  घटना के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम लगातार खोज में जुटी रही। तेज बारिश और नदी की गहराई के कारण खोज कार्य कठिन रहा, लेकिन टीम ने लगातार प्रयास जारी रखा। सिद्धेश का शव सोमवार को नदी किनारे मिला, जिसे परिजनों ने पहचान लिया। शव को जिला अस्पताल मुंगेली भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

error: Content is protected !!