भीषण सड़क हादसा:ट्रक में बाईक जा घुसी-पिता पुत्र की मौत!

हरिपथ:लोरमी– 13 जनवरी ग्राम चोरहा गाँव मुख्य मार्ग पुलिया के पास बाइक सवार पिता पुत्र चावल से भारी ट्रक में हादसे का शिकार हो गए। हादसे पिता की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई एवं एवं पुत्र गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मुंगेली जिला अस्पताल रेफर के दौरान घायल युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुट गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जूनापारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोरहागांव के समीप मुख्य मार्ग में दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच चावल से लदी ट्रक में एक बाइक सवार पिता पुत्र भीषण दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे में ग्राम टेकनपरा निवासी हरिराम 55 वर्ष पिता तिजाऊ राम ध्रुव एवं पुत्र प्रमोद ध्रुव पिता हरिराम गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां हरिराम ध्रुव 55 वर्ष को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया एवं पुत्र को गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक की उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया जहाँ रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रक को एवं बाइक को जप्त कर सुरक्षित थाने में चौकी में खड़ी कर दिया गया है एवं मामले में चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही पुलिस कर रही है। मृतक की शव को सुरक्षित रखवाया गया है।

जूनापारा चौकी प्रभारी संजीव ठाकुर ने बताया कि घटना में एक कि मौत हो गई है,एक गम्भीर है,जिसका रिफर के दौरान रास्ते मे दम तोड़ दिया है। पुलिस ट्रक को जप्त कर सुरक्षित चौकी में खड़ा किया गया है।



