लोरमी

पेंड्री तालाब बी में सात दिवसीय सतनाम विजय अथर्व ग्रंथ का आयोजन…ग्रंथ हमारे धरोहर-खुशबू

हरिपथ||लोरमी|| 29 अप्रेल ग्राम पेंड्री तालाब बी में सात दिवसीय सतनाम विजय अथर्व ग्रंथ का आयोजन हुआ। जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव ने प्रवचन में सामिल हुये।  ग्रंथ से बाबा गुरु घासीदास से आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पंडित श्री राम जोशी  के द्वारा बहुत ही सुंदर मनभावन बाबा गुरु घासीदास के जीवन गाथा का वाचन किया जा रहा है। आज बाबा गुरु घासीदास का जन्मोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।    

खुशबू वैष्णव ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा गुरु घासीदास के बताए हुए मार्गों का हमें अनुसरण करना चाहिए,  गुरु बाबा  के संदेशों का हमें पालन करना चाहिए ,साथ ही बाबा जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर हम सभी अपने जीवन को धन्य बना सकते हैं और अपने जीवन का उद्धार कर सकते हैं ।जिस तरह से बाबा जी ने अपने पूरे जीवन को मानवता के भलाई के लिए लोगों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए समर्पित कर दिए। सत्य के मार्ग पर चलने  की प्रेरणा लेकर हम सभी को आगे बढ़ सकते है।
गुरुवर के ही जाप से
होत हृदय निस्पाप
मिले कृपा गुरुदेव की ,
मिटे सकल संताप।
गुरु बिन ज्ञान मिले नहीं ,
गुरु पद है सुख धाम,
गुरु की महिमा अकथ है,
जपो रोज गुरु नाम।
कार्यक्रम में बलराम जोशी , नेम प्रसाद ,लक्ष्मण दास जांगड़े ,मनोहर मोहल्ले सुमन कुर्रे, ज्ञान चंद , सुरेश,  परमेश्वर जांगड़े ,विजय जांगड़े ,अगम दास, रेखाराम पाटिल, धर्मदास कुर्रे ,निर्मल बंजारे ,जगजीवन लहरी ,संजय नवरंग ,पंचराम बंजारे जी भरत जोशी ,अमर दिवाकर ,नेमचंद , लक्ष्मी प्रसाद खांडे ,सरपंच नरोत्तम यादव , उपसरपंच सरस्वती साथ ही गांव अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!