महिलाओं ने रखी वट सावित्री व्रत, बरगद वृक्ष में रक्षासूत्र बाँधकर पति के लिये मांगे दीर्घायु की वरदान…

हरिपथ ◆ लोरमी◆ 19 मई को हिन्दू धर्म की महिलाओं ने वट सावित्री व्रत रखकर बरगद वृक्ष का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर एक दूसरे को विवाहित महिलाओं ने शुभकामनाएं प्रेषित किये। केशरवानी समाज की महिलाओ ने बाजार मोहल्ले के शंकर मंदिर स्थित बरगद पेड़ के सामने पूजा अर्चना किये।

पुरे छत्तीसगढ़ में 19 मई के जेठ महीने के चिलचिलाती धूप में विवाहित महिलाओं ने अपने पति के दीर्घायु के लिये व्रत रखकर वट वृक्ष के सामने पुरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना किये। महिलाओं ने बताया कि प्रचलित हिंदू ग्रथनुसार आज ही दिन माता सावित्री ने अपने पति सत्यवान के दीर्घायु के लिये वटवृक्ष की पूजा की थी। तब से हिन्दू धर्म की विवाहित महिलाओं ने अपने पति के दीर्घायु के लिये व्रत रखकर उसी परम्परा का अनुसरण करते हुये यह व्रत रखते आ रहीं है। लोरमी,मुंगेली सहित जिले के अनेक हिस्सों में वटवृक्ष के नीचे महिलाओं को दिनभर पूजा अर्चना करते रहे। इस अवसर पर बाजार मोहल्ले में केशरवानी समाज की महिलाओं ने वट परिक्रमा कर विधिवत पूजा अर्चना किये। ग्राम मसना में पूर्व जनपद सदस्य पुष्पलता चन्द्राकर सहित अन्य ग्रामीण महिलाओं ने वटवृक्ष के नीचे पूजन अर्चन कर पति के लिये वरदान मांगे।
