पुलिस ने पाँच महंगे बाईक चोरी करने आरोपी एवं दो अन्य अपचारी को मशरूका के साथ किया गिरफ्तार….

हरिपथ:बिलासपुर– 28 जनवरी पुलिस ने मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपियों को चोरी के 5 बाईक के साथ आरोपी आयुष एक्का पिता एल्सन एक्का उम्र 20 वर्ष निवासी दीनदयाल कालोनी मंगला थाना सिविल लाईन एवं अन्य दो अपचारी बालक को मशरूका के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने किया पाँच बाईक जप्ती (1).• बुलेट क्रमांक – CG 10 – AZ3038 कीमती 95000रू, (2).–एन.एस. पल्सर क्रमांक – CG10-BY1627 कीमती 50,000रू, (3).- बुलेट क्रमांक – CG07ZX5007 कीमती 40,000रू, (4)जावा – 42 एफ. जे. क्रमांक – CG 10 – BV7666 कीमती 85000रू (5 )बुलेट क्रमांक – CG10BL6626 कीमती 60000रू
समान हुआ बरामद– 1नग रूम हीटर, 4 नग सोनी कंपनी साउंड बाक्स, 1 नग इलेक्ट्रिक हेयर ड्रायर, 1 नग एचपी कंपनी का की-बोर्ड, माउस, प्रिंटर, निकान कंपनी का एलईडी टीव्ही, 1 नग कैमरा, 2 नग चांदी पायल कुल कीमती 50,000रू । 07. – घटना में प्रयुक्त हथौडी, मास्क, कटर सामिल हैं।
पुलिस ने मामले का संक्षिप्त विवरण बताया कि प्रार्थी अमन सिंह बघेल पिता विजय सिंह बघेल उम्र 28 वर्ष निवासी दयालबंद लाल चंदानी हास्पीटल के सामने थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर के द्वारा दिनांक – 21.01.26 को थाना सिटी कोतवली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.01.26 को रात्रि में अपनी बुलेट मोटर सायकल रायलइन फिल्ड क्लासिक – 350 काले रंग क्रमांक सीजी 10 / एजेड3038 को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया है। जिस पर अप. क. – 42 / 26 धारा 303 (2), 3 (5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक 27.01.26 को शनिचरी हैप्पी स्ट्रीट के पास तीन लडके बुलेट गाडी रख कर बिकी करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे है, कि मुखबीर सूचना पर घेरा बंदी कर तीनों लडकों को पकड़ा गया जिन्हें थाना लाकर पुछताछ करने पर अपने एक अन्य साथी हरिओम जोशी के साथ मिलकर प्रार्थी के बुलेट मोटर सायकल क्रमांक-CG 10 – AZ3038 कीमती 95000रू चोरी करने के साथ बिलासपुर जिले के अन्य थाना क्षेत्र सिविल लाईन से एन. एस. पल्सर क्रमांक – CG10 – BY1627 कीमती 50,000रू, रायल इन फिल्ड बुलेट क्रमांकCG07ZX5007 कीमती 40,000रू, मोपका से मोटर सायकल जावा- 42 एफ. जे. क्रमांक – CG10-BV7666 कीमती 85000रू एवं बुलेट क्रमांक – CG10BL6626 कीमती 60000रू एवं थाना संकरी के असमा सिटी से भी बुलेट गाडी चोरी करना स्वीकार किये है, साथ-ही-साथ संकरी हांफा के श्रीविहार के सुने मकान में भी चोरी किये थे।
आरोपियों के मेमोरेण्डम कथनानुसार सभी मोटर सायकल व सुने मकान से चोरी हुए मशरूका को जप्त कर दिनांक 27.01.26 को आरोपी आयुष एक्का पिता एल्सन एक्का उम्र 20 वर्ष निवासी दीनदयाल कालोनी मंगला व अन्य दो अपचारी बालक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण का एक अन्य आरोपी हरिओम जोशी फरार है जिसकी पता तलाश जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) पंकज कुमार पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा चोरी के प्रकरणों में गंभीरता से पतासाजी कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी के निर्देशन में सफलता मिली।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली, एसीसीयू बिलासपुर, थाना संकरी, मोपका की संयुक्त टीम का योगदान रहा है।



