चोरी के बाईक से एटीएम में तोड़कर चोरी के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
हरिपथ-मुंगेली/जरहागांव -1 सितंबर बस स्टैंड स्थित इंडिया वन बैंक के एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास करने मामले में पुलिस ने मुंगेली के शंकर नगर वार्ड मल्हापारा निवासी आरोपी को आरोपी तत्काल गिरफ्तार न्याययिक रिमांड में भेज दिया है।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 1 सितंबर देर रात दरम्यानी थाना जरहागांव पुलिस द्वारा रात्रि में सघन गश्त पेट्रोलिंग किया जा रहा था, कि स्थानीय बस स्टैण्ड में स्थित इंडिया वन बैंक के ATM में रात्रि 3.00 बजे एक व्यक्ति घुसकर हथौड़ा एवं पेचकस की मदद से ATM को तोड़ रहा था।
गस्त पर निकले – जरहागांव पुलिस रात्रि गश्त पेट्रोलिंग टीम को आते देख आरोपी भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड लिया गया। इस प्रकार रात्रि गस्त के सक्रियता से बड़े वारदात को अंजाम देते हुए आरोपी को पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुयी।
बाईक चोरी कर -हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि इस घटना को अंजाम देने के लिये आरोपी योगेन्द्र सिंह गोड़ ने पहले जरहागांव से मोटर सायकल चोरी कर उक्त बाईक से ATM पहुंचा था। आरोपी द्वारा अपनी पहचान छुपाने के आशय से ATM में लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिया था।
आरोपी योगेन्द्र सिंह गोड़ पिता रामसिंह गोंड़ उम्र 27 साल साकिन शंकर वार्ड मल्हापारा मुंगेली थाना मुंगेली के विरूद्ध थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 167/24 धारा 331(4), 62, 324(4)(5) बीएनएस एवं अपराध क्रमांक 168/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
बरामद जप्त समान– होण्डा सीबी साईन CG 10 EM 8267 कीमती 20 हजार , घटना में प्रयुक्त पेचकस पाना, हथौड़ा ,. टुटा हुआ सीसीटीव्ही कैमरा, कार्ड रिडर, एवं ATM मशीन के अवशेष
गिरफ्तार आरोपी:- योगेन्द्र सिंह गोड़ पिता रामसिंह गोंड़ उम्र 27 साल निवासी शंकर वार्ड मल्हापारा मुंगेली।
गिरिजा शंकर जायसवाल, उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला मुंगेली द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक ली जाकर असामाजिक तत्वों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही रात्रि गस्त को और अधिक सक्रिय करने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल के निर्देशन मार्गदर्शन पर उक्त आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल किए।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक एस.के. शर्मा, मनक राम
ध्रुव, महोदव खुंटे, महेश राज, सुलेन्द्र कोशले
, विजय साहू, बालकृष्ण मरकाम
, सुशांत पाण्डेय, अजय शिवहरे की भूमिका रही
।