बारहवीं की हिंदी परीक्षा में 224 अनुपस्थित रहें…….

हरिपथ न्यूज◆मुंगेली— 1 मार्च से पुरे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षा प्रारम्भ हुआ। बुधवार को आज बारहवीं का प्रथम दिवस का हिंदी विषय का पेपर रहा तीनो विकासखण्डों में विभिन्न शासकीय/अशासकीय विद्यालयों 224 विद्यार्थि अनुपस्थिति दर्ज किया गया। । मिली जानकारी के अनुसार मूँगेली 68 अनुपस्थिति। लोरमी- दर्ज संख्या में 102 अनुपस्थिति। पथरिया-में 54 विद्यार्थी परीक्षा दिलाने नही पहुँचे।
जिला शिक्षा अधिकारी सविता राजपूत ने बताया कि जिला में अशासकीय व शासकीय हाई स्कुल व हायरसेकेंड्री की कुल 203 स्कूलों की संख्या है,जिसके के लिए 62 परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। दसवीं में 10 हजार 848 एवं बारहवीं में 10 हजार 94 विद्यार्थी परीक्षाथियों कुल संख्या है। जिला स्तर परीक्षा केंद्र में सघन निरीक्षण के लिये 4 दल गठित किया गया है,जो अलग अलग केंद्रों में पहुँचकर निरीक्षण करेंगे। सभी केंद्राध्यक्ष को केंद्र पेयजल, चिकित्सा, निर्बाध विद्युत व्यवस्था के लिये निर्देशित किया गया है।